shramik panjiyan kaise kare (श्रमिक पंजीयन कैसे करवाऐ)

Untitled

सर्व प्रथम हम यह जान लेते हैं कि मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण योजना 2018 अन्‍तर्गत श्रमिक पंजीयन होता किसका है

  • असंगठित श्रमिक से आशय उस व्यक्ति से है जो 18 से 60 वर्ष की आयु का हो एवं जो नौकरी, स्वरोजगार,घरों मे कार्य, या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य कर रहा हो, किसी ऐसे कार्य मे नियोजित हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से किया जा रहा हो तथा जिनहे बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युति, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ प्राप्त नहीं होता हो |

वह कारण जिससे जिससे योजना में पंजीयन नही हो सकता है

  1. ऐसे व्‍यक्ति जिनके पास 1 हेक्‍टयर से अधिक सिंचित भूमि है वह इस योजना हेतु अपात्र हैं*
  2. ऐसे व्‍यक्ति जो शासकीय सेवक है वह भी इस योजना हेतु अपात्र हैं
  3. ऐसे व्‍यक्ति जो Income Tax जमा करते हैं वह भी इस योजना में अपात्र हैं

पंजीयन कैसे होगा

पंजीयन के लिये आपको 1 आवेदन फार्म भरना होगा, जो आपको नगर निगम, नगर पालिका, जनपद पंचायत में

या वहीं आसपास फोटोकॉपी की दुकान पर मिल जायेगा और न मिले तो इस लिंक से भी फार्म डाउनलोड कर सकते

हैं

http://shramiksewa.mp.gov.in/Website/Resorces/ApplicationForm.pdf

आवेदन फार्म का प्रारूप

form54
आवेदन फार्म

आवेदन फार्म कैसे भरे

आवेदन फार्म में पहले पेज पर आपको निम्‍न जानकारी भरना है

  • समग्र आई डी,
  • आवेदक का नाम,
  • पिता/पति का नाम,
  • जन्‍म दिनांक,
  • आधार नम्‍बर, मोबाईल नम्‍बर भरना है एवं हस्‍ताक्षर करना है

दूसरे पेज पर आपको अपने वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव या अन्‍य संबंधित अधिकारी से आपका नियोजना (कार्य) भरवाना है कि आप फार्म में दिये गये 36 प्रकार के नियोजन में किस नियोजन के अन्‍तर्गत आते हैं एव उसमें कितने दिन कार्य किया हैा एवं प्रभारी के हस्‍ताक्षर कराकर संबंधित वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव एवं अन्‍य संबंधित अधिकारी के पास जमा करें या संबंधित कार्यालय जैसे नगर निगम, नगर पालिका, जनपद पंचायत में जमा कर सकते हैा जहां पर आपका पंजीयन होगा l

पंजीयन की स्थिति कैसे जाने

पंजीयन की स्थिति जानने के लिये आपको मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण पोर्टल पर जाना होगा

http://shramiksewa.mp.gov.in

या फिर इस लिंक पर क्लिक कर सीधे जा सकते हैं

http://www.shramiksewa.mp.gov.in/Public/Reports/CheckStatusOfRegisteredMembers.aspx

इस लिंक से सिधे आप अपना समग्र सदस्‍य आई डी डाल कर पंजीयन की स्थिति चेक कर सकते हैं

पंजीयन की स्थिति चेक करने पर इस प्रकार की विंडो आऐगी जिसमें पंजीयन की स्थिति में वैध पंजीयन लिखा आयेगा

panjiyan ki sthiti

नोट – अगर पंजीयन की स्थिति में सत्‍यापन हेतु लंबित आये तो संबंधित निकाय से आपको सत्‍यापन करवाना होगा

2